हरिद्वार, मई 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। महानगर व्यापार मंडल ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर चार साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की। इसके साथ ही असमाजिक तत्वों को जिले की सीमा से बाहर करने की मांग की। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बच्ची के साथ हुई घटना पर अफसोस जताकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने हरकी पौड़ी से सटे घाटों के आसपास, पार्किंग स्थलों, चंडी घाट, भूपतवाला में असमाजिक तत्वों की पहचान कर सीमा से बाहर खदेड़ने की मांग की। प्रविंद्र

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...