सोनभद्र, फरवरी 21 -- सोंनभद्र, संवददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 25 वर्षीय युवक ने चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम लगभग आठ बजे पीआरवी पुलिस से सूचना मिली कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक 25 वर्षीय युवक ने चार साल की बच्ची का साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर एएसपी कालू सिंह, सीओ नगर डॉ चारु द्विवेदी, कोतवाल सत्येंद्र राय फोर्स के साथ मौके पर पहुचे। मौके पर बच्ची के पिता ने बताया कि गांव का एक युवक दो - तीन बच्चियों के साथ खेल रहा था दो बच्चियां अपने घर चली गयी लेकिन उनकी बच्ची काफी देर के बाद रोते हुए घर आई और परिजनों को आपबीती बताई। पिता ने...