बदायूं, जनवरी 1 -- बिनावर। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के यमुना सिटी बदरपुर में रहकर नौकरी करता था। बीते 16 दिसंबर को उसकी पत्नी चार साल की बेटी को छोड़कर घर से चली गई। काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला। बाद में जानकारी हुई कि पत्नी का संपर्क बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के साथ था, जो पहले से उनके घर आता-जाता था। आरोपी उसे बहला-फुसला कर ले गया है। आरोप लगाया कि विवाहिता अपने साथ लगभग 80 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण भी ले गई। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...