मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- बोचहां। ककड़ाचक गांव में रविवार की शाम ऑटो की ठोकर से बच्ची की मौत के मामले में सोमवार को पंचायत हुई। इसमें मुआवजा तय कर ग्रामीण स्तर पर मामले को सुलझाया लिया गया। ककड़ाचक निवासी सुजीत भगत की चार वर्षीय पुत्री कृति कुमारी अपने घर के दरवाजे के पास खेल रही थी। इसी दौरान ऑटो ने कुचल दिया था। नाबालिग लड़का ऑटो चला रहा था। थानेदार स्थानीय स्तर पर मामले को सुलझा लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...