हरिद्वार, जुलाई 20 -- जटवाड़ा पुल क्षेत्र में रविवार को हादसा हो गया। नहाने के लिए गंगनहर किनारे आई एक महिला का चार वर्षीय मासूम बेटा अचानक तेज धारा में बह गया। मासूम के डूबने की खबर से मौके पर कोहराम मच गया। पीड़ित मां ने भी बच्चे के पीछे गंगनहर में कूदने की कोशिश की तो मौके पर पुलिसकर्मियों ने समय रहते महिला की जान बचा ली। घटना रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। ग्राम बिलसा, थाना सिसगढ़, जिला बरेली की रहने वाली सर्वेश पत्नी सुरेश इन दिनों विष्णु लोक कॉलोनी, धीरवाली, ज्वालापुर में रह रही हैं। वह अपने चार वर्षीय बेटे के साथ नहाने के लिए जटवाड़ा पुल क्षेत्र में गंगनहर पर पहुंची थीं। नहाने के दौरान मासूम अचानक फिसलकर तेज बहाव में बह गया। बेटे को आंखों के सामने डूबता देख मां ने भी गंगनहर में छलांग लगाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि ड्यूटी प...