बागपत, जून 17 -- बड़ौत- बिनौली मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पर बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। महीने के अंतिम सप्ताह में इसके उद्घाटन की तैयारी है। जिसके चलते निर्माण कंपनी अब इसे अंतिम रूप देने में जोर-शोर से जुटी हुई है। चार साल के लंबे इंतजार के बाद, फ्लाई ओवर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। पिछले 4 वर्षों से निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग पूरा होने को है। पिछले माह सांसद राजकुमार सांगवान द्वारा इसका निरीक्षण किया गया और जिसमें निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों को माह के अंत तक पूरा करने की हिदायत दी गई। जिस पर निर्माण कर रही कंपनी उत्तर प्रदेश सेतू निगम निगम के अधिकारियों ने इसकी हामी भी भरी थी। ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, केवल रेलवे लाइन के ऊपर के शेष बचे पुल को बनाने का कार्...