नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी जिला साइबर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट, फर्जी वर्क फ्रॉम होम, साइबर स्टॉकिंग-एक्सटॉर्शन और एपीके फ्रॉड जैसे ऑनलाइन अपराधों को अंजाम देने वाले चार अलग-अलग गिरोहों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अभियान चलाकर छह साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इनके बैंक और सोशल मीडिया खातों की जांच कर नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। डीसीपी दराड़े शरद भास्कर ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट मामले में पुलिस ने शिवा और पुनीत कुमार उर्फ साहिल को फरीदाबाद से पकड़ा है। दोनों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए एक व्यक्ति को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के नाम पर डराया और उससे 11.75 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे। तकनीकी निगरानी से दोनों को बल्लभगढ़ की हरिजन बस्ती से गिरफ्तार किया गया। फर...