अलीगढ़, जून 5 -- सीडीओ के अनुमोदन पर डीपीआरओ ने किया तबादला अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता सीडीओ प्रखर कुमार सिंह के अनुमोदन पर डीपीआरओ मो. राशिद ने चार सहायक विकास पंचायत अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। देशराज गिरी सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खंड बिजौली से गोंडा भेजा गया है। लक्ष्मीनारायन सहायक विकास अधिकारी पंचायत गोंडा से बिजौली भेजा गया है। वहीं अरिवंद सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी को अकराबाद के सहायक विकास अधिकारी पंचायत भी कार्यभार दिया गया है। सतीश कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खंड अकराबाद को चंडौस भेजा गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...