श्रीनगर, जून 20 -- गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चार सहायक कुलसचिवों के अन्य विभागों में तबादले किए गये हैं। विश्वविद्यालय के छह अन्य कर्मचारियों का भी अंतर विभागीय तबादला किया गया है। विश्वविद्यालय के व्यावसायिक पाठ्यक्रम गोपनीय विभाग से मनोज रतूड़ी को टिहरी परिसर स्थानांतरित कर दिया गया है। मनोज रतूड़ी विवि कर्मचारी संगठन के पूर्व महासचिव भी रहे हैं। सहायक कुलसचिव पीपीएस कठैत को विवि के प्रशासन शैक्षिक अनुभाग से प्री परीक्षा और वेतन निर्धारण विभाग में स्थानांतरित किया गया है। सहायक कुलसचिव विजयपाल सिंह भंडारी अब परीक्षा विभाग के बजाय पोस्ट-परीक्षा विभाग का कार्यभार देखेंगे। कुलदीप सिंह सहायक कुलसचिव क्रय मुद्रण एवं भंडार संबंधी अपने वर्तमान दायित्व के साथ संसदीय प्रश्नों से संबंधित अनुभाग का दायित्व भी संभालेंगे। चंद्रमोहन सहायक कुलसचिव...