देवघर, जून 13 -- करौं। प्रखंड के चार विद्यालयों द्वारा ई विद्या वाहिनी पोर्टल पर स्टूडेंट मॉडल का प्रोग्रेशन नहीं करने को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने प्रखंड के चार विद्यालयों के सहायह अध्यापकों व एक सरकारी शिक्षक वेतन स्थगित किया है। जिनमें मध्य विद्यालय मिसरा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चपरिया, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भीतिया एवं अन्य विद्यालय शामिल है। जिनके सहायक अध्यापकों का अगले आदेश तक मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाथरोल के प्रभारी सरकारी शिक्षक संतोष कुमार से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है एवं उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है l इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड के लेखपाल को भ...