मेरठ, नवम्बर 23 -- देहली गेट थाना क्षेत्र में शहर सर्राफा बाजार से चार सर्राफा कारोबारी से एक करोड़ कीमत का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार हो गया। शनिवार देर शाम बुलियन ट्रेडर्स पदाधिकारियो के साथ थाने पहुंचकर सर्राफा कारोबारियों ने तहरीर दी है, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना को लेकर बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। शहर सर्राफा बाजार में श्री राम कॉम्प्लेक्स में सर्राफा कारोबारी मोहम्मद अली ने 16 नवंबर को 180 ग्राम सोना ब्रह्मपुरी निवासी बंगाली कारीगर श्याम सुंदर को जेवरात बनाने के लिए दिया था। ब्रह्मपुरी निवासी संदीप कुमार ने करीब एक माह पहले श्याम सुंदर को जेवरात बनाने के लिए 160 ग्राम सोना दिया था। सराफ बाजार में प्रहलाद नगर निवासी हिमांशु दास सराफ बाजार में डाई का कार्य करते हैं। उन्होंने 17 नवंबर को कारीगर श्याम...