बागपत, अगस्त 7 -- बहुउद्देशीय प्रार्थमिक ग्रामीण सहकारी समिति बिनौली, बिजवाड़ा, मवीकलां और बामनोली समिति पर गुरुवार को सभापति और उपसभापति पद का चुनाव हुआ। जिसमें बिनौली समिति पर डॉ. राजीव गोस्वामी, मवीकलां पर प्रवीण, बिजवाड़ा पर मंजू देवी, बामनोली पर ओमवती सभापति बने हैं। बिनौली समिति के निर्वाचन अधिकारी पिंटू सिंह ने बताया कि समिति के सभापति पद के लिए केवल बिनौली के डॉ. राजीव गोस्वामी और उप सभापति पद के लिए सिरसलगढ़ की सुरेश देवी ने नामांकन किया, जिससे दोनों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। मवीकलां समिति के निर्वाचन अधिकारी मेनपाल सिंह ने बताया समिति के सभापति पद के लिए केवल केडवा के प्रदीप और उप सभापति पद के लिए चिरचिटा की मुकेश देवी ने नामांकन किया। जिससे दोनों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। बिजवाड़ा समिति के निर्वाचन अधिकारी पोपिन कुमार...