गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अवैध रूप से निर्मित पांच ढाबों को तोड़ा जा सकता है। शुक्रवार को नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया ने ढाबा संचालकों को चेतावनी दी कि चार सप्ताह के अंदर या तो इन्हें सीएलयू (भूमि उपयोग परिवर्तन) लेकर नियमित करवाएं या हटाएं। सीएलयू नहीं लेने की दिशा में बुलडोजर की कार्रवाई होगी। शुक्रवार को डीटीपीई ने सेक्टर-14 स्थित अपने कार्यालय में ढाबा संचालकों को बुलाया था। इसमें ओल्ड राव ढाबा और मुस्कान ढाबा तो करीब 30 साल पुराना है, जबकि सांवरिया, मन्नत और बसंत ढाबा करीब 10 साल पुराना है। इन पांचों ढाबों को डीटीपीई कार्यालय की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर डीटीपीई ने रिस्टोरेशन आदेश पारित कर दिया है। यह ढाबे अवैध रूप से दिल्ली-...