पूर्णिया, सितम्बर 27 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय में परिमार्जन व म्यूटेशन से संबंधित कार्यों में लोगों की शिकायतों पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने पूर्णिया अंचल सहित जिले के सभी 14 अंचलों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की टीम गठित की है। अपर समाहर्ता (एडीएम) रवि राकेश के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने परिमार्जन, दाखिल-खारिज, एलपीसी, नामांतरण तथा अन्य राजस्व संबंधी मामलों की विस्तृत जांच की। उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों, लंबित आवेदनों और निपटान की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की। विशेष रूप से परिमार्जन व दाखिल-खारिज से संबंधित मामलों में आम लोगों द्वारा लगाए जा रहे देरी के आरोपों की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में मौजूद आम जन...