उन्नाव, नवम्बर 19 -- उन्नाव। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा कराने के लिए चार सदस्यीय टीम शासन से बनाई गई है। यह टीम यू-डायस पोर्टल पर छात्र संख्या के आधार पर अधिक अध्यापक वाले स्कूलों के साथ एकल और शिक्षकविहीन स्कूलों का चिह्नांकन करके स्कूलों में बनी शिक्षकों की कमी को पूरा कराएगी। जनपदस्तर पर अन्त:जनपदीय स्थानांतरण और समायोजन की कार्रवाई के लिए डीएम की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को सदस्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी को सदस्य सचिव नियुक्ति किया गया है। शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी पत्र में अन्त:जनपदीय स्थानांतरण की कार्रवाई ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण और नगरीय सेवा संवर्ग से नगरीय में करने के निर्देश दिए। प्रक्रिया में अपेक्षाकृत से अधिक अध्यापक वाले विद्या...