संतकबीरनगर, अक्टूबर 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। डूडा के द्वारा कराए गए कार्यों की जांच अब एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय कमेटी करेगी। कमेटी में सीनियर टीओ के साथ ही दो एक्सईएन को भी शामिल किया गया है। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बुधवार को कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी शासन स्तर से आई टीम के द्वारा अनियमितता किए जाने की बात कहे जाने के बाद गठित हुई है। हालांकि इससे पूर्व में हुई जांच में प्रथम दृष्ट्या सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण और संतोषजनक पाए गए हैं। किसी भी तरह की वित्तीय अनियमितता सामने नहीं आई है। लेकिन उसके बावजूद जिलाधिकारी ने विधिवत जांच कराने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित और मलिन बस्ती विकास योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को विकसित करना है। इसमें सीसी रोड, इंटरलॉकिंग नाल...