सीतामढ़ी, फरवरी 25 -- सीतामढ़ी। सुप्पी प्रखंड क्षेत्र में मनियारी के खड़हीया टोला स्थित प्राइमरी स्कूल में मरमती के दौरान प्लास्टर गिरने से पांच बच्चे के घायल होने की घटना के आठवें दिन सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया। डीएम के आदेश पर निरीक्षण टीम में डीडीसी मनन राम, सदर एसडीओ संजीव कुमार व डीईओ प्रमोद कुमार साहु आदि अधिकारी शामिल थे। निरीक्षी अधिकारियों ने स्कूल भवन के छत के प्लास्टर के टुकड़ा गिरने के कारणों एवं स्कूल भवनों की मरम्मती कार्य स्थल भौतिक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान कई ग्रामीण भी मौजूद थे। वहीं निरीक्षण के दौरान स्कूल में 60 छात्रों की उपस्थिति पायी गई। मौके पर डीडीसी ने ग्रामीणों की मांग पर स्कूल भवन के छत के सभी प्लास्टर को तोड़कर इसे नये सिरे से कार्य कराने का निर्देश जेई क...