बागेश्वर, जुलाई 15 -- बागेश्वर। गत दिनों हुई बारिश से जिले की कई सड़कें बंद हो गई थी। अधिकतर सड़कों को खोल दिया गया है, लेकिन चौरा-भैरूचौबट्टा, कपकोट-पिंडारी, फरसाली-खर्ककानातोली व कामलीकमेड़ा मोटर मार्ग लंबे समय से बंद है। इन मार्गों में भारी मात्रा में कई जगह मलबा आ गया है, जबकि चौंरा मार्ग दो जगह वॉशआउट हो गया है। सड़क बंद होने का दंश ग्रामीण लंबे समय से झेल रहे हैं। यदि समय पर सड़क नहीं खुली हो इसका असर पंचायत चुनाव में भी होगा। 16 बीजीएच 01 पी: बागेश्वर में बंद मार्ग खोलती जेसीबी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...