लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- जिन ग्राम पंचायतों में पंचम व राज्य वित्त की धनराशि खर्च नहीं हो रही है, उन ग्राम पंचायतों के सचिवों को समीक्षा के लिए डीपीआरओ ने बुलाया। समीक्षा बैठक से चार नवल किशोर धौरहरा, सौरभ चौधरी मोहम्मदी, राममिलन रमियाबेहड़ और नीरज प्रियदर्शी फूलबेहड़ अनुपस्थित रहीं। इससे इनकी ग्राम पंचायतों की समीक्षा नहीं हो सकी। डीपीआरओ ने इन चारो का एक दिन का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं पसगवां के ढखैरा के पंचायत सहायक को हटाने का निर्देश दिया। सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने ग्राम पंचायतों की धनराशि खर्च करने को लेकर रैंकिंग जारी की जाती है। जिन ग्राम पंचायतों में धनराशि खर्च नहीं हो रही है उन ग्राम पंचायतों के सचिवों को समीक्षा बैठक के लिए बुलाया। चार सचिव बैठक से अनुपस्थित रहे। इससे इन ग्राम पंचायतों की केन्द्रीय वि...