फतेहपुर, नवम्बर 5 -- फतेहपुर। समितियों में जिम्मेदारों की मनमानी से खाद की किल्लत ने पैर पसारा है। खाद होने के बाद भी ताला लटकने से किसानों में मायूसी और नाराजगी छाई है। वितरण के दौरान भी जबरन जिंक से किसान परेशान हो उठे है। अफसरों ने चार समितियों के सचिवों पर कड़ी कार्रवाई की है। एंक्रीमेंट रोकने के साथ दोबारा गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिले का किसान खाद की किल्लत से जूझ रहा है, डीएपी न मिलने से समितियों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदारो की लापरवाही कम होने का नाम नही ले रही है। विभिन्न समितियों से मिली खामियों के बाद अफसर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। साधन सहकारी समिति बहुआ व खंभापुर में खाद होने के बाद भी ताला लटकता मिला। साथ ही उपस्थिति रोस्टर भी नहीं पाया गया, मनमानी वितरण के आरोप में विभागी...