बोकारो, नवम्बर 25 -- बेरमो/करगली, प्रतिनिधि। देश में चार श्रम संहिता लागू किए जाने के खिलाफ ऑल इंडिया सेंट्रल कॉन्सिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू) ने सोमवार को देशव्यापी विरोध दिवस मनाया। ऐक्टू से जुड़े असंगठित मजदूरों ने बेरमो कोयलांचल अंतर्गत फुसरो के करगली गेट स्थित गांधी चौक के पास श्रम कोड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर श्रम कोड की प्रतियां जलाई। श्रम कोड की अधिसूचना वापस लो, श्रम कानूनों को लागू करो व कंपनियों से यारी देश गद्दारी नहीं चलेगी के जोरदार नारों के साथ सभा की गई। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि श्रम कोड लागू कर केंद्र सरकार ने मजदूरों के साथ विश्वासघात किया है। देश के 70 प्रतिशत औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत मजदूर अब मालिकों के दादागिरी से तबाह हो जाएंगे। चार श्रम संहिता देश के मजदूर वर्ग के लिए काल...