मऊ, नवम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार श्रम संहिता के विरोध में केंद्रीय श्रम संगठनों के राष्ट्रीयव्यापी विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सोमवार को बैठक में रणनीति तैयार की। सहादतपुरा स्थित बिजली विभाग के परिसर में स्थित शिवमंदिर में हुई बैठक के दौरान जिला श्रमिक समन्वय समिति ने 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का लिया निर्णय। सूर्यदेव पांडे ने कहा कि आजादी के बाद मजदूरों की रोजी-रोटी पर इतना बड़ा हमला कभी नहीं हुआ, जो मोदी-योगी सरकार की पूंजीपरस्त नीतियों के कारण किया गया है। चार श्रम संहिताओं को लागू हो जाने के बाद लंबे संघर्षों से हासिल उन सारे अधिकारों से श्रमिक वर्ग को वंचित होना पड़ेगा। जिसे भारत का मजदूर वर्ग किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक में निर्णय लिया गया की 26 नवंबर को 11 बज...