रांची, जुलाई 8 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। देश भर में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे चार श्रम संहिताओं के खिलाफ 9 जुलाई को प्रस्तावित आम हड़ताल को लेकर मुरी हिंडाल्को के संगठित एवं असंगठित मजदूरों ने मुरी बस स्टैंड के समीप नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। सभा का संचालन मुकेश साहु ने किया और इसमें बड़ी संख्या में मजदूरों ने हिस्सा लिया। सभा को संबोधित करते हुए हिंडाल्को संगठित एवं असंगठित मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी सदानंद सोनार ने कहा कि केंद्र सरकार की नई श्रम संहिता मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने बताया कि इन संहिताओं के तहत काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 कर दिए जाएंगे, बिना अनुमति छंटनी की छूट, स्थायी नौकरी समाप्त कर अस्थायी प्रणाली लागू, बोनस और मेडिकल सुविधा समाप्त जैसे प्रावधान शामिल हैं, जो मजदूरों को पूरी तरह कॉर्पोरेट के हाथों...