बोकारो, मई 21 -- केंद्र सरकार की ओर से चार श्रम संहिताओं को लागू करने के खिलाफ ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा की ओर से मंगलवार को बीएसएल मेन गेट पास सेक्शन के समक्ष मजदूर प्रदर्शन सह सभा का आयोजन किया गया। प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता आई डी प्रसाद ने की। मुख्य वक्ता सीटू के बी डी प्रसाद ने कहा वर्ष 1991 में देश में नई आर्थिक नीति लागू होने के बाद से मजदूर वर्ग के स्वतंत्र क्षेत्रीय औद्योगिक कार्रवाइयों के अलावा रैलियां व धरना किया गया। जबकि 21 आम हड़तालों जैसे संयुक्त विरोध कार्रवाई के कारण प्रमुख क्षेत्रों में निजीकरण और एफडीआई की प्रक्रिया को धीमा करने के साथ अधिकारों और आजीविका पर हमलों को भी काफी हद तक रोकने में सफलता मिली। लेकिन केन्द्र सरकार व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करने के नाम पर सत्तारूढ़ दलों को कॉर्पोरेट्स द्वारा दी जाने वाली ...