हरिद्वार, नवम्बर 25 -- केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर जनपद की सक्रिय ट्रेड यूनियनों की बैठक इंटक कार्यालय, भेल सेक्टर तीन में आयोजित की गई। वक्ताओं ने सरकार के चार श्रम कोड लागू करने पर तीखा विरोध किया। बैठक की अध्यक्षता एटक के प्रांतीय अध्यक्ष एमएस त्यागी ने की। संचालन राजबीर सिंह ने किया। यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार ने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से श्रमिकों को पुराने कानूनों में मिले सुरक्षा कवच को समाप्त कर दिया है। नए कोडों में न्यूनतम वेतन निर्धारण का कोई स्पष्ट आधार नहीं है तथा काम के घंटे निर्धारित करने का अधिकार सरकारों को दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...