एटा, नवम्बर 24 -- चार श्रम संहिताओं कानून का विरोध करते हुए सोमवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री को संबोंधित ज्ञापन एक प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञाापन सौंपने के बाद अध्यक्ष मनोज यादव, अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि चार श्रम संहिताओं के लागू होने से देश भर के लाखों विशेष श्रम उद्यम (एसपीई) सहित श्रमिकों के बीच गहरी अनिश्चितता पैदा हो गई है। संहिताओं के लागू होने से नियोक्ताओं की शोषणकारी प्रथाएं और भी बढ़ जाएगी, जिससे विशेष उद्यमों एसपीई के लिए एक गंभीर संकट की स्थिति पैदा हो जाएगी। मांग की है कि चार श्रम संहिताओं को असंवैधानिक और मनमाने तरीके से लागू करना बंद करें, बिक्री संवर्धन कर्मचारी (सेवा शर्तें) अध...