देवघर, नवम्बर 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। भारत सरकार द्वारा लागू किए गए चार श्रम कानून के खिलाफ आयोजित देशव्यापी आंदोलन के आलोक में बुधवार को सदर अस्पताल देवघर परिसर में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ देवघर शाखा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करते हुए इस काले कानून को वापस लेने की मांग की गई। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि लगातार विरोध के बावजूद भी आखिर केंद्र सरकार द्वारा चार श्रम के काले कानून की स्वीकृति दे दी गई। कहा कि यह कानून पूंजीपति नियोक्ताओं के संरक्षण और श्रमिकों के शोषण के लिए बनाया गया है। इससे नौकरी की सुरक्षा खत्म होगी। अपनी मांग मानने या उसके समर्थन में प्रदर्शन पर रोक लगाई जा रही है। यदि जल्द इस कानून को वापस नहीं लिया गया तो पूरे देश के श्रमिक मिल कर इस...