धनबाद, दिसम्बर 27 -- अलकडीहा। संयुक्त मोर्चा के बैनरतले चार श्रम कानून लागू करने के विरोध में शुक्रवार को नॉर्थ तिसरा कार्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार चार श्रम कोड लागू करके मजदूरों पर प्रहार करने का काम किया है, जिसे मजदूर कभी नहीं बर्दाश्त करेगा। मजदूरों को जागना होगा नहीं तो यह सरकार आपकी नौकरी पर हमला करेगी। विरोध प्रदर्शन करने वालों में भगवान दास पासवान, बंटी सिंह, सुनील राय, सुजीत मंडल, गणेश पासवान, धर्मेंद्र राय आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...