गया, दिसम्बर 24 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के लिए यह गर्व का विषय है कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के चार शोधार्थियों का चयन शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए प्रतिष्ठित आईसीएसएसआर (भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद), नई दिल्ली की पूर्णकालिक डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए किया गया है। यह फेलोशिप दो वर्षों की अवधि के लिए प्रदान की जाती है, जिसके तहत चयनित शोधार्थियों को प्रति माह 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष 20 हजार रुपये की कंटीजेंसी ग्रांट भी मिलेगी। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि आर्थिक अध्ययन एवं नीति विभाग के पीएचडी शोधार्थी आकाश सोनी और निकिता कुमारी का चयन इस फेलोशिप के लिए हुआ है। आकाश सोनी, डॉ. आतिश कुमार दास के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे...