शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- फोटो: 65 एमओयू पत्र के साथ एसएस कॉलेज के शिक्षक। शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण के लिए तुलसी शोध संस्थान, स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, आर्य महिला महाविद्यालय और वीरांगना अवंती बाई राजकीय महिला महाविद्यालय ने आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर तुलसी शोध संस्थान के निदेशक, स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के प्रोफेसर आलोक मिश्रा और डॉ. श्रीकांत मिश्र, आर्य महिला महाविद्यालय की प्रोफेसर रूपांशु माला और वीरांगना अवंती बाई महाविद्यालय के डॉ. कमलेश कुमार ने हस्ताक्षर किए। एमओयू के तहत चारों संस्थान मिलकर गंगा स्नान मेले में संत सम्मेलनों की मौखिक परंपरा का अध्ययन करेंगे और उसे सात दिवसीय संगोष्ठी के माध्यम से लिपिबद्ध करेंगे। शोध निष्कर्ष को ग्रंथ के रूप में प्रकाशित...