बेगुसराय, नवम्बर 16 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड के मध्य विद्यालय पीरनगर में शनिवार को एक अवकाशप्राप्त समेत तीन स्थानांतरित शिक्षक-शिक्षिकाओं को विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में शिक्षा समिति के अध्यक्ष महेश महतो की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बाल संसद के द्वारा स्वागत गान व फिर विदाई गीत गाकर आगत अतिथियों का अभिनंदन किया गया। प्रभारी एचएम सुनीता कुमारी ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति व स्थानांतरण जीवन के दो अहम पहलू हैं। अवकाश प्राप्त शिक्षक रामाकांत कुमार व स्थानांतरित शिक्षक-शिक्षिका रोहित कुमार, इंदु कुमारी और बबीता कुमारी ने अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधि के संचालन में विद्यालय का भरपूर सहयोग किया। विद्यालय प्रबंधन ने चारों शिक्षक-शिक्षिकाओं को फूल-माला, ...