सहारनपुर, जुलाई 24 -- बिहारीगढ़ थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव सतपुरा में पालतू कुत्तों द्वारा बुजुर्ग महिला को नोंचकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने चार शिकारियों को गिरफ्तार किया। कुत्तों ने महिला चेहरे, हाथों, पेट और टांगों को बुरी तरह नोंचकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने दोनों पालतू कुत्तों को भी बरामद किया है, जिनकों वन विभाग को सौंप दिया। मंगलवार को गांव गाव सतपुरा निवासी तारा देवी (65) जंगल से चारा लेकर घर लौट रही थी, जहां चार शिकारी दो पालतू कुत्तों के साथ शिकार की तलाश कर रहे थे। महिला की आहट सुनकर दोनों कुत्तों ने महिला पर हमला कर दिया और महिला को नोंचकर मार डाला था। महिला के चेहरे, हाथों, पेट और टांगों पर कुत्तों ने नोंच दिया था। महिला के चिल्लाने पर मौके पर लोग एकत्र हो गए थे। लोगों ने चारों शिकारियों को पकड़ लिया...