हापुड़, जुलाई 6 -- नगर पालिका परिषद हापुड़ सभागर कक्ष में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 26 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे, मौके पर कुल छह फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण हो सका। ऐसे में 20 फरियादियों को बिना समाधान के वापस लौटना पड़ा। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम के समक्ष गांव मतनौरा निवासी किसान ऋषिपाल पहुंचे। उन्होंने शुगर मिल द्वारा गन्ना भुगतान नहीं करने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान न होने के कारण परिवार का पोलन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गांव फतेहपुर मतनौरा निवासी रणसिंह ने कहा कि उनके खेत की चकरौड पर गांव के ही कुछ लोगों का कब्जा है, जिसे कब्जामुक्त कराया जाए। गांव मंसूरपुर निवासी डोली व कल्याणपुर निवासी छात्रा मोनिका ने छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की। खड़खड़ी नि...