हरदोई, मई 23 -- हरदोई। टड़ियावां पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान चोरी की दस बाइकें बरामद करने में सफलता पाई है। मामले में बाइक बरामद कर कर चार शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि कुछ दिनों से लूट, नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। टड़ियावां पुलिस शुक्रवार को चेकिंग कर रही थी। तभी टड़ियावां थानाक्षेत्र के नया गांव निवासी अजीत व कन्हैया, बिलग्राम के पसनामऊ निवासी विजय बहादुर और बघौली थानाक्षेत्र के गदनपुर कुइया निवासी सत्यनाम को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दस चोरी की बाइकें और एक तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ में सभी चोरी की बाइक होने की बात कबूल की। आरोपित सत्यनाम द्वारा चोरी की बाइक खरीदी गई थी। एसपी ने खुलासा करने पर पुलिस टीम को 25 हजार पुरस्कार ...