पटना, सितम्बर 22 -- उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोगों को ताजा और जैविक फल-सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए छत पर बागवानी के तहत गमले एवं फार्मिंग बेड योजना चल रही है। इसके लिए पटना, गयाजी, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के नगर निगम क्षेत्र में योजना के क्रियान्वयन पर अनुदान दिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना पर कुल तीन करोड़ 17 लाख रुपये खर्च होंगे। गमला योजना के तहत प्रति इकाई (30 गमले पौधा सहित) 10 हजार रुपये की लागत है। इसमें सरकार 7500 रुपये अनुदान देगी। फार्मिंग बेड योजना में प्रति इकाई लागत राशि 60 हजार रुपये निर्धारित है। इसमें दो किस्तों में 45 हजार रुपये अनुदान मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...