मधुबनी, नवम्बर 3 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर थाना स्तर पर लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन अभियान जारी है। अब तक 41 लाइसेंसी शस्त्रों में से 23 शस्त्र पहले ही जमा किए जा चुके हैं। जबकि शेष 12 शस्त्र बाद में जमा कराए गए। वहीं 4 शस्त्रधारियों के विरुद्ध नियमों के उल्लंघन पर संबंधित लाइसेंस को रद्द करने के लिए मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि समय पर शस्त्र जमा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...