महोबा, दिसम्बर 15 -- खन्ना, संवाददाता। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बस की भिड़ंत से कार सवार दो भाइयों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद चार शव गांव पहुंचें तो गांव में मातम छा गया। चारों शवों का अंतिम संस्कार होने पर हर आंख नम थी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। अपनों को खोने के बाद परिजन रोते-रोते बेहोश जाते है जब होश में आते तो सोचकर फिर से रोने लगते। आस-पास के गांवों से भी लोग पहुंचें और परिजनों को ढांढस बंधाया। थाना क्षेत्र के ग्योड़ी के मजरा जमनीपुरवा निवासी 55 वर्षीय घनश्याम की मां अनुसुइया की बीते गुरुवार को बीमारी से मौत हो गई थी। अस्थि विसर्जन के लिए रविवार को सुबह घनश्याम अपने भाइयों 50 वर्षीय राधेश्याम, 40 वर्षीय रामसहोदर, 65 वर्षीय चाचा सिद्धगोपाल, चचेरे भाई 35 वर्षीय सोनू, 40 वर्षीय चचेरे भाई आशाराम के साथ कार ...