मोतिहारी, सितम्बर 7 -- रक्सौल। उत्पाद अंचल की मद्य निषेध टीम ने उत्पाद इंस्पेक्टर सोनू कुमार के नेतृत्व में पिछले चौबीस घंटे के दौरान विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके चार शराब कारोबारी व चौदह पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि उत्पाद इंस्पेक्टर श्री कुमार ने की। उन्होंने बताया कि उत्पाद मध निषेध की टीम ने परेउवा रेल फाटक के पास दक्षिण भाग में छापेमारी करके कृष्णा राउत नामक तस्कर सहित चार धंधेबाजों को 6 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में केस दर्ज कर सभी को मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम ने शहर के लक्ष्मीपुर चेक पोस्ट, बाटा चौक व मेन रोड बॉर्डर रेल फाटक के पास सघन चेकिंग अभियान चला कर चौदह संदिग्ध पियक्कड़ों को पकड़ा। पकड़े गये लोगों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्टकराया गया। टेस्ट में सभी चौदह लोग पॉजिटिव प...