देहरादून, अप्रैल 25 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। चेक बाउंस के मामले में चार शराब कारो​बारियों को एसीजेएम तृतीय ईशांक राजपूत की कोर्ट ने एक साल सजा सुनाई है। आरोपियों पर 15.17 लाख रुपये के चेक बाउंस होने पर 25.20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा। इसमें से 25 लाख रुपये पीड़ित को मिलेंगे। जबकि, 20 हजार रुपये सरकारी खजाने में जमा होंगे। चेक बाउंस के इस मामले में न्यायालय को ​शिकायत नई दिल्ली की कंपनी व्हीसकिन ​​स्पि्ररिट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रणव चावला ने की थी। वर्ष 2017 में उन्होंने बताया था कि उनकी यह कंपनी शराब बिक्री का काम करती है। इसका मूल गोदाम यहां देहरादून में चूना भट्टा इलाके में है। यहीं से वह उत्तराखंड के नौ जिलों में शराब सप्लाई करती है। उस दौरान उनसे मैसस्र वैष्णवी इंटरप्राइजेज पीपल पोखरा हल्द्वानी का संपर्क हुआ थ...