मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, वसं। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला जदयू ने बुधवार को चार विधानसभा इलाकों में पंचायतवार बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम का आयोजन किया। कांटी, सकरा, गायघाट और मीनापुर विधानसभा के पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने बूथ कमेटी के सदस्यों को अपने-अपने बूथ पर पार्टी को जीत दिलाने के लिए मार्गदर्शन दिया। वहीं, मौके पर भौतिक तौर पर शामिल जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का मतलब न्याय, विकास, शोषित वंचित के आर्थिक सामाजिक उन्नति, महिला सशक्तीकरण है। इसे डबल इंजन की सरकार में रफ्तार मिली है। वहीं, विरोधी जंगलराज, डकैती व अपहरण उद्योग, महिला उत्पीड़न तथा नौकरी के बदले जमीन की विचारधारा के पर्याय हैं। मौके पर जिला संगठन प्...