मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक चौथे सेमेस्टर सत्र 2023-27 में चार विषयों के प्रश्नपत्र तैयार करने के लिए शिक्षक नहीं हैं। नतीजतन इन विषयों के प्रश्नपत्र को तैयार करने में परेशानी हो रही है। चौथे सेमेस्टर में एबीलिटी एनहांसमेंट कोर्स के तहत एनएसएस, स्काउट गाइड, एनजीओ, एनसीसी जैसे विषय शुरू किये गये हैं। एकेडमिक काउंसिल से पास होने के बाद इसे कॉलेजों में लागू किया गया। लागू होने के बाद सभी कॉलेजों को इन विषयों की पढ़ाई कराने के लिए भी कहा गया, लेकिन शिक्षक नहीं होने से इन विषयों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इन विषयों को पढ़ाने के लिए नोडल विभाग भी विवि में नहीं बनाया गया है। नोडल विभाग का काम इन विषयों की पढ़ाई का समन्वय करना था। बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार का कहना है कि दूसरे व...