मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में चार विषयों के शिक्षकों के प्रमोशन के लिए गुरुवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जिन विषयों के शिक्षकों के प्रमोशन पर सहमति बनी है, उनमें इतिहास, इकोनॉमिक्स, राजनीति विज्ञान और मनोविज्ञान शामिल हैं। स्क्रीनिंग कमेटी में संबंधित विषयों के विभागाध्यक्ष और डीन मौजूद रहे। हिस्ट्री में चार शिक्षकों, अर्थशास्त्र में एक शिक्षक, राजनीति विज्ञान में एक शिक्षक और साइकोलॉजी में दो शिक्षकों के प्रमोशन हो हरी झंडी मिल गई है। अब स्क्रीनिंग कमेटी से सेलेक्शन कमेटी में प्रमोशन का मामला जायेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 27 व 28 जून को होनेवाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को तत्काल स्थगित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...