पटना, अगस्त 23 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के दो विधायकों के बागी होने पर सियासी पारा गर्माया हुआ है। नवादा विधायक विभा देवी और रजौली के एमएलए प्रकाशवीर 22 अगस्त को गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर दिखे। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने अब राजद विधायकों के पार्टी से पलायन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के चार विधायक पहले ही छोड़कर जा चुके हैं, दो और चले गए तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बिहार के आरजेडी अध्यक्ष मंगनी लाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, "पिछले विधानसभा चुनाव में 78 विधायक जीतकर आए थे। इनमें से 4 MLA पहले ही किसी न किसी प्रलोभन में आकर इधर-उधर चले गए। दो और विधायक जो गए हैं, उनसे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।" यह भी पढ़ें- बिहार में पीएम मोदी के मंच पर दिखे 2 राज...