एटा, नवम्बर 18 -- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण पूर्व की जाने वाली मतदेय स्थलों के अंतिम संभाजन संबंधी राजनीतिक दलों की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं सुविधा के लिए 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों को विभाजित करके नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं। वर्तमान में जनपद की सभी विधानसभाओं में 1529 बूथ हैं। संभाजन के बाद 120 बूथ बढ़ाने के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। प्रस्ताव के अनुसार जनपद में कुल 1649 बूथ संभावित है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन 10 नवंबर को कर दिया गया है। मतदेय स्थलों की आलेख...