सीवान, जनवरी 27 -- बड़हरिया, एसं.। प्रखंड के ब्लॉक के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट मैच का क्वार्टर फाइनल मैच दानिश क्रिकेट एकेडमी बड़हरिया बनाम एयर इंडिया देवरिया यूपी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एयर इंडिया देवरिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 72 आल आउट हो गई। दूसरी पारी में खेलने उतरी एयर इंडिया देवरिया की टीम ने टीम ने 17 ओवर में लक्ष्य की प्राप्ति कर मैच को जीत कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। चार विकेट से मैच को जीत लिया। मुख्यातिथि डॉ अशरफ अली, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, इश्तियाक खान, बीसीसी सदस्य फहीम आलम पप्पू थे। मौके पर अध्यक्ष जकरिया खान, शहाबुद्दीन सिवानी, मो युनुस, एहसान खान, मुन्ना खान, मो दानिश,परमा मांझी, संतोष कुमार, शहादत खान, राजा ...