देवरिया, जनवरी 17 -- नवलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नवलपुर के मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में बिहार राज्य के छपरा से आई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रुद्रपुर की टीम को चार विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। मोहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज नवलपुर के मैदान में स्व. आबिद अली क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को दूसरा मुकाबला रुद्रपुर और छपरा की टीमों के बीच हुआ। 12 ओवर केमैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रुद्रपुर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छपरा की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक ओवर शेष रहते ही छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए छपरा टीम के खिलाड़ी विशाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि खेल भावना का परिचय देते हुए विशाल ने अपनी ट्र...