भागलपुर, नवम्बर 5 -- कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र के चार वार्डों में पीएचईडी द्वारा संचालित पेयजलापूर्ति सात दिनों से सुचारू रूप से नहीं चल रही है। फिल्टर प्लांट का मोटर जल जाने की वजह से जल संकट से वार्ड 14 से लेकर 17 नंबर तक वार्ड के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पीएचईडी की उदासीनता की वजह से सात दिनों के बाद भी मोटर पंप का मरम्मत कर नहीं लगाया जा सका है। उक्त चारों वार्ड पहाड़ के तराई में स्थित मोहल्ला है। कुलकुलिया पंप हाउस से पानी का उठाव करके 14 नंबर वार्ड स्थित फिल्टर प्लांट में भेजा जाता है। फिल्टर प्लांट से पानी का उठाव करके शिवकुमारी पहाड़ के ऊपर स्थित एक लाख गैलन की टंकी में पानी भरा जाता है। उक्त टंकी से सुबह की एकमात्र पाली में जलापूर्ति की जाती है। उक्त टंकी में पानी का उठाव नहीं हो रहा है। वहीं...