गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- गाजियाबाद। सीवर समस्या में सुधार के लिए शहर के चार वार्डों में सीवर लाइन डाली जा रही है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। वार्ड-39, वार्ड-52 वार्ड-22 और वार्ड-88 में करीब 166 मीटर लंबी सीवर लाइन डाली जा रही है। यह नाले के अंदर थी उसे अब बाहर किया जा रहा है। जीटी रोड, कमला क्वार्टर, छज्जू क्वार्टर, कोटगांव, न्यू कोटगांव, पंचवटी, दौलतपुरा, राकेश मार्ग, मॉडल टाउन और अन्य आसपास के क्षेत्र से से होते हुई मुख्य लाइन डाली जाएगी। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जलकल विभाग के अधिकारियों को निगरानी के निर्देश दिए हैं। जलकल विभाग के महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद ने बताया कि जिन वार्डों में इस तरह समस्या है वहां पर सीवर लाइन वाबाग कंपनी डालेगी। उन्होंने बताया कि सिटी जोन में वार्ड-39 और वार्ड-52 में कई जगह सीवर की समस्या थी...