मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शहर के चार वार्डों 2, 3, 23 और 24 में जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। इसको लेकर तकनीकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी। निगम के मुताबिक शहरी नल जल योजना के अंतर्गत अब तक जिन घरों में किसी कारणवश जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है, वहां पानी की सप्लाई के लिए यह पहल की गई है। इसको लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के साथ ही तय समय में काम पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने काम में लापरवाही नहीं करने की हिदायत दी है। नगर आयुक्त के मुताबिक पाइपलाइन विस्तार के अलावा मरम्मत, वाल्व लगाना और कनेक्शन जोड़ने जैसे कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के हर परिवार तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके अंतर्गत सभी...