गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम ने वार्ड 12, 44, 76 और 80 में करीब एक हजार मीटर लंबाई में नई पानी की पाइपलाइन बिछाएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। अगले महीने तक कार्य पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है। इससे करीब 5000 घरों में पानी की आपूर्ति बेहतर हो सकेगी। पुराने पाइपों के खराब होने और नए मकानों की संख्या बढ़ने से कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित थी। पार्षदों की ओर से लगातार मांग के बाद अब इन वार्डों में पाइपलाइन का विस्तार और नवीनीकरण किया जाएगा। वार्ड 44 बसंतपुर, मछली गली में 312 मीटर , वार्ड 12 अशोक नगर में 178 मीटर, वार्ड 80 रामजानकी नगर राप्तीनगर में 120 मीटर और वार्ड 76 में 221 मीटर लंबाई में पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जलकल के महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार ने बताया कि विभिन्न वार्डों में पेयजल की समस्या को दे...